/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/09/01-1610166298.jpg)
पेट्रोल और डीजल के दाम हर रोज महंगाई का नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। पेट्रोल और डीजल आज एक बार फिर महंगे हुए हैं। आज पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 32 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। कमोबेश पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के भावों में इसी तरह की बढ़ोतरी हुई है।
पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल के दामों में वृद्धि को माना जा रहा है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव 60.98 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं। अमरीकी कच्चे तेल डब्ल्यूटीआई के भाव 58.20 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं। इस तरह से इन के भावों में पिछले 24 घंटे में मामूली नरमी ही दर्ज की गई है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल के भाव देश में सबसे अधिक बने हुए हैं। यहां पेट्रोल 98 रुपए 27 पैसे प्रति लीटर है तो डीजल 95 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर हो गया है। देश के किसी हिस्से में पेट्रोल और डीजल के भाव इतने अधिक नहीं हैं। राजस्थान के इस जिले में एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल के भाव 101 रुपए 15 पैसे हो चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |