/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/15/petrol-diesel-price-1610708507.jpg)
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़ा दिए हैं। खासकर डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सीधा असर आम आदमी की रसोई पर पड़ने वाला है। बता दें कि डीजल की कीमतें देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं और 5 महीने में दूसरी बार ट्रांसपोर्टर्स ने भाड़े में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। अब इसका बोझ कंज्यूमर पर पड़ने वाला है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल के दामों में भी 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है।
थोड़े-थोड़े ठहराव के बाद डीजल के दामों में पिछले ढाई महीने में करीब 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पहले से ही भारी कीमतों से परेशान ट्रांसपोर्टर्स अब ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। पिछले 6 महीने में ये दूसरी बढ़ोतरी होगी। ट्रांसपोर्टर्स की मानें तो कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि कंज्यूमर पर बोझ डालने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 85.45 रुपये और डीजल 75.63 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 92.04 रुपये और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 86.87 रुपये और डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 88.07 रुपये और डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 88.33 रुपये और डीजल 80.20 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 85.02 रुपये और डीजल 76.08 रुपये प्रति लीटर है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |