/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/05/01-1607143142.jpg)
सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में आज पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के ऊपर निकल गया, जबकि राजधानी में दो वर्ष बाद कल ही 83 रुपये के पार निकला था। आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 28 पैसे तक और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 83.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वाणिज्य नगरी मुंबई में पेट्रोल 90.01 रुपये और डीजल का दाम 80.20 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई भाव क्रमश: 86.21 और 78.93 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 84.86 रुपये और डीजल 77.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है। बता दें कि रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |