/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/01/16/petrol-1531818314-1547622958.jpg)
पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जबकि डीजल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि जानकारों की मानें तो क्रूड ऑयल में बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है।
जबकि मुंबई में डीजल 1 रुपये 8 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है, जिससे फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम(petrol rate) बढ़कर क्रमश: 71.73 रुपये, 73.82 रुपये, 77.36 रुपये और 74.48 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 67.00 रुपये, 68.79 रुपये, 70.18 रुपये और 70.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 71.26 रुपए, 71.13 रुपए, 72.23 रुपए और 72 रुपए प्रति लीटर रहीं।
वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल, इंदौर में क्रमश: 67.72 रुपए, 71.09 रुपए, 75.67 रुपए, 74.67 रुपए और 74.73 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए। अपने शहर के डीजल के भाव जानने के लिए यहां क्लिक करें। बता दें कि हर 15 दिन पर कीमतें रिवाइज होने की पुरानी व्यवस्था एक अप्रैल 2002 को शुरू हुई। इसके तहत पिछले 15 दिन में इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव और इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की कीमतों के आधार पर कीमतों में यह बदलाव किया जाता था। दरअसल सरकार पेट्रोलिेयम पदार्थों को नियंत्रण मुक्त करना चाहती थी। इसी के चलते पहले हर 15 दिन पर और बाद में रोजना आधार पर कीमतों में बदलाव की व्यवस्था को लागू किया गया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |