/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/05/19/dailynews-1652938178.jpg)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने के बावजूद भी घरेलू स्तर पर मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। घरेलू स्तर पर तेल विपणन करने वाली कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया को मिला नंबर ये बेहद खतरनाक फिनिशर, जिता देगा एशिया कप और वर्ल्ड कप
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर यथावत है। पिछले दो महीने से अधिक समय से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 106.31 रुपये प्रति लीटर और 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं।
ये भी पढ़ेंः Bank Holiday List September: सितंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब और कहां रहेंगे बंद
बता दें कि पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट चेक करने के लिए तेल कंपनियां SMS के माध्यम से रेट चेक करने की फैसेलिटी देती हैं। रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |