/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/11/gold-1639202975.jpg)
सोना चांदी को लेकर खुशखबरी है कि इनको खरीदना अब काफी आसान हो गया है। क्योंकि भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमत 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई है। जबकि, चांदी का भाव 61 हजार रुपये के आस-पास पहुंच गया है। पूरे कारोबारी सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold) 59 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव में 837 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 06 दिसंबर (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना (Gold Rate) 47875 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 10 दिसंबर (शुक्रवार) तक 59 रुपये की गिरावट के साथ 47816 रुपये तक आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोने-चांदी का भाव गिरा है।
इतना बदल गया है सोने-चांदी का रेट
धातु शुद्धता 06 दिसंबर का रेट 10 दिसंबर का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47875 47816
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47683 47625
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43854 43799
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35906 35862
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28007 27972
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 60992 60155
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |