/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/07/01-1641562479.jpg)
वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग कमजोर रहने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना (Gold price) 45 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी (silver price) 65 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर (Gold price) 0.15 प्रतिशत बढकऱ 1791.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही, अमेरिकी सोना वायदा 0.04 प्रतिशत उतरकर 1789.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह चांदी हाजिर (silver price) 0.17 प्रतिशत की गिरावट लेकर 22.19 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
मांग कमजोर रहने से वैश्विक बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में नहीं रहा। इस दौरान सोना (Gold price) 45 रुपये गिरकर 47405 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 45 रुपये टूटकर 47454 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी (silver price) 65 रुपये की गिरावट के साथ 60362 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 70 रुपये सस्ती होकर 60661 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |