/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/21/01-1637475957.jpg)
वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के प्रभाव से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना (Today Gold price) में 25 रुपये प्रति दस ग्राम की मामूली तेजी रही जबकि चांदी (Today silver price) 560 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर (Gold price) 4.22 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 1859.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
साथ ही अमेरिकी सोना (Gold price) वायदा भी चार डॉलर प्रति औंस की बढ़त लेकर 1861 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं, सप्ताहांत पर चांदी (silver price) हाजिर 0.29 डॉलर गिरकर 24.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख का असर सप्ताहांत पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 25 रुपये की मामूली बढ़त लेकर 49120 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
साथ ही सोना मिनी (Gold price) 54 रुपये बढकऱ 49117 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी (silver price) 560 रुपये सस्ती होकर 66080 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी मिनी भी 678 रुपये की गिरावट लेकर 66070 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |