विदेशी बाजारों की तेजी की बदौलत बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना (Gold price) 200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी (silver price) 1470 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई। वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 10.59 डॉलर प्रति औंस की की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 1767.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

साथ ही अमेरिकी सोना (Today Gold price) वायदा भी 11.5 डॉलर प्रति औंस चढकऱ 1766.70 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी तरह इस दौरान चांदी (Today silver price) हाजिर 0.62 डॉलर चढकऱ 23.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की मजबूती ने घरेलू बाजार की दिशा तय की। 

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 200 रुपये की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 47213 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 184 रुपये चमककर 47106 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी भी 1470 रुपये की उछाल के साथ 63271 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1410 रुपये की छलांग लगाकर 63443 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।