/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/30/gold-price-1633004669.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर आज घरेलू बाजार पर भी दिखा जहां सोना और चांदी ( Gold and silver price) दोनों गिरावट में रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.51 प्रतिशत टूटकर 1751.45 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.31 प्रतिशत गिरकर 1751.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
इस दौरान चांदी हाजिर 0.31 प्रतिशत लुढकक़र 22.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 86 रुपये टूटकर 46420 रुपये प्रति 10 और सोना मिनी 71 रुपये उतरकर 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी 174 रुपये फिसलकर 60376 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 140 रुपये गिरकर 60632 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |