/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/31/01-1609403521.jpg)
विदेशी बाजारों में पीली धातु के ढाई प्रतिशत और सफेद धातु में छह प्रतिशत तक की भारी गिरावट के दबाव में बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 905 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 3752 रुपये प्रति किलोग्राम लुढक़ गई।
वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 45.88 डॉलर प्रति औंस की साप्ताहिक गिरावट लेकर 1751.73 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 43.90 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1752.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 1.48 डॉलर उतरकर 22.63 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
बीते सप्ताह विदेशी बाजारों की भारी गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी रहा। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 905 रुपये गिरकर सप्ताहांत पर 45925 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 905 रुपये उतरकर 45976 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। समीक्षाधीन अवधि में चांदी 3752 रुपये की भारी गिरावट लेकर 60190 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी भी 3756 रुपये लुढकक़र 60501 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |