विदेशी बाजारों की गिरावट के दबाव में सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 97 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 26 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.21 प्रतिशत गिरकर 1822.31 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 0.42 प्रतिशत टूटकर 1823.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.20 प्रतिशत उतरकर 24.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। विदेशी बाजारों में आई गिरावट का असर घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखने को मिला। 

सोना 97 रुपये फिसलकर 47427 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 75 रुपये सस्ता होकर 47459 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। साथ ही चांदी 26 रुपये कमजोर होकर 65183 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 15 रुपये नीचे आकर 65342 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।