/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/15/2-1629025978.jpg)
विदेशी बाजारों में आई तेजी और स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बुधवार को सर्राफा बाजार में दो दिन की सुस्ती से उबरते हुए सोना 110 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 461 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.12 प्रतिशत बढकऱ 1815.56 डॉलर प्रति औंस वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.06 प्रतिशत टूटकर 1814 डॉलर प्रति औंस बोला गया। हालांकि इस दौरान चांदी हाजिर 0.57 प्रतिशत चढकऱ 24.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में मांग चढऩे से सोना 110 रुपये बढकऱ 47230 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 110 रुपये की तेजी के साथ 47262 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसी तरह चांदी 461 रुपये उछलकर 63827 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 422 रुपये की छलांग लगाकर 64035 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |