कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 312 रुपये की गिरावट के साथ 46,907 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थायी) पर बंद हुआ। सोने का पिछला बंद भाव 47,219 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की कीमत भी 1,037 रुपये लुढ़ककर 66,128 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 67,165 रुपये था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 25.37 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 85 रुपये के नुकसान के साथ 47,807 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 85 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की हानि के साथ 47,807 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,510 लॉट के लिए कारोबार हुआ।