वैश्विक बाजारों में पीली धातु में रही नरमी के बीच घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को सोने चांदी के भाव में मामूली नरमी देखी गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 72 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत टूटकर 46,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

सोना मिनी भी 50 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत लुढकक़र 46,624 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस दौरान चांदी 121 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,777 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी भी 77 रुपये उतरकर 67,770 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 4.85 डॉलर टूटकर 1,740.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.90 डॉलर लुढकक़र 1,744.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.10 डॉलर चढकऱ 25.33 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गई।