/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/04/gold-price-1609754401.jpg)
बजट के बाद से सोने और विशेषकर चांदी में तेज उतार-चढ़ाव जारी है। बजट में सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 2.50 प्रतिशत कम की गई है। 2 फरवरी को भी चांदी में एमसीएक्स पर 6 हजार रुपए से अधिक की गिरावट आई थी और चांदी 73 हजार के ऊपरी स्तर से गिरकर 67,475 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। सोने में भी 2 फरवरी को 500 रुपए से अधिक की गिरावट रही और सोना 48000 के नीचे 47835 पर बंद हुआ।
आज सोने और चांदी में रिकवरी देखने को मिल रही है। सोना मामूली तेजी के साथ 47,925 के स्तर पर ट्रेड हो रहा है और चांदी में भी करीब 1000 रुपए की तेजी के साथ 68,746 के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1841 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हो रहे हैं तो चांदी 27 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है। इसके पूर्व 2 फरवरी को हाजिर बाजार में सोने के भाव 49,950 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 74,200 रुपए प्रति किलो बोले गए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |