/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/11/05/gold-price-1572931055.jpg)
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 700 रुपये टूटकर 39,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी 2,450 रुपये लुढक़कर सप्ताहांत पर 45,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। कारोबारियों ने बताया कि बाजार में वैवाहिक मांग बनी हुई है, लेकिन वैश्विक गिरावट उस पर हावी है।
उन्होंने बताया कि वैवाहिक मांग के कारण ही विदेशों के मुकाबले स्थानीय बाजार में कीमतों में कम गिरावट रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 54.85 डॉलर यानी 3.62 प्रतिशत टूटकर 1,459.05 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 51.60 डॉलर यानी 3.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,459.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध में सुलह की उम्मीद से पीली धातु पर दबाव है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 1.30 डॉलर यानी 7.20 प्रतिशत लुढक़कर 16.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बीते सप्ताह स्थानीय बाजार में सोमवार की बढ़त को छोडक़र शेष सभी दिन सोना-चांदी के भाव में उतार रहा। आलोच्य सप्ताह में सोना स्टैंडर्ड 700 रुपये यानी 1.75 फीसदी टूटकर 39,270 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये कमजोर होकर सप्ताहांत पर 30,200 रुपये रही। चांदी हाजिर 2,450 रुपये यानी 5.11 प्रतिशत लुढक़कर 45,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी वायदा 2,520 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में 43,872 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 10-10 रुपये टूटकर क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई रह गये।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |