Petrol Diesel Price को लेकर खुशखबर है कि आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 116.34 रुपये में बिक रहा है। जबकि, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल के लिए 95.28 रुपये देने पड़ रहे हैं।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल के दाम (petrol price) 103.97 रुपये लीटर जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

पंजाब में पेट्रोल पर वैट 11.27 रुपये प्रति लीटर कम हुआ है। जबकि, उत्तर प्रदेश में इसमें 6.96 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है। गुजरात में पेट्रोल पर वैट 6.82 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है। वहीं ओडिशा ने बिक्रीकर में 4.55 रुपये प्रति लीटर और बिहार ने 3.21 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। लद्दाख में डीजल कीमतों (diesel price) में सबसे अधिक कमी आई है। लद्दाख में डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क की कटौती के अलावा वैट में भी 9.52 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। कर्नाटक ने डीजल पर वैट 9.30 रुपये तथा पुडुचेरी ने 9.02 रुपये प्रति लीटर घटाया है।