पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। बंगाल में बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच तगड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। बीजेपी बंगाल पर सत्ता  बनाने की कोशिश कर रही है और ममता बनर्जी अपनी सालों की बनाई सत्ता को बचाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी और टीएमली की बीच आरोप-प्रत्यारोप में तल्खी तेज होती जा रही है। दूसरे चरण में बंगाल की हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर वोटिंग हुई है। इस सीट से ममता बनर्जी और बीजेपी से सुवेंदु अधिकारी उम्मीदवार हैं।

दूसरे चरण की  वोटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली की थी जिसमें मोदी ने ममता बनर्जी पर ताबड़तोड़ हमला किए हैं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी नंदीग्राम सीट हार रही हैं इस कारण से वह बौखला गई है। हार का डर ममता दीदी को सता रहा है। इसके बाद टीएमसी सुप्रिमो ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को तगड़ा जवाब दिया है। इस सवाल जवाब की जंग में ट्वीट वॉर हो गई है।
टीएमसी ने ट्वीट किया कि “दीदी नंदीग्राम जीत रही हैं। दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता। नरेंद्र मोदी जी, पश्चिम बंगाल में नॉमिनेशन का अंत हो चुका है। अपने झूठ से लोगों को गुमराह करने की कोशिश नहीं करें। 2024 में सुरक्षित सीट की तलाश करें, क्योंकि आपको वाराणसी में चुनौती दी जाएगी ”। इस ट्वीट के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के यूपी चुनाव में क्या ममता बनर्जी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी।



पीएम मोदी ने जयनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि "दीदी, क्या इस अफवाह में कोई सच्चाई है कि आप दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हैं? पहले आप नंदीग्राम गए और लोगों ने आपको जवाब दिया। यदि आप कहीं और जाते हैं, तो बंगाल के लोग आपको जवाब देने के लिए तैयार हैं "। नंदीग्राम बंगाल की सबसे हाई-प्रोफाइल सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और हाल ही में टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बीच जबरदस्त मुकाबला है।