/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/01/01-1606818161.jpg)
पश्चिम बंगाल में संभावित सियासी भूचाल से पहले जब सबकी नजरें कोलकाता पर टिकी थीं, ऐसे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बागी शुभेंदु अधिकारी सबको चकमा देते हुए अचानक दिल्ली पहुंच गए। शुक्रवार को यहां उन्होंने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और फिर दोनों साथ बंगाल के लिए उड़ चले। शाह अगले दो दिन राज्य में रहेंगे और इस दौरान एक दर्जन टीएमसी नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। चार महीने बाद राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के लिए यह बड़ा झटका है।
मीडिया को चकमा देते हुए शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को पहले भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट ली और यहां से उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि राजधानी पहुंचकर उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की है। शुभेंदु की सहयोगी और हाल ही में टीएमसी से निकाली गईं कनिष्का पांडा ने कहा, ''शुभेंदु और शाह एक ही विमान से कोलकाता पहुंच रहे हैं।'' गौरतलब है कि अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरे में शाह पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पार्टी की कई रणनीतिक बैठकों में भाग लेंगे। भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शाह शनिवार को 10:45 बजे कोलकाता स्थित श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद के पैतृक गृह में उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और पत्रकारों से संवाद करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे मेदिनीपुर जिले में स्थित मां सिद्वेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वहीं पर शाह स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद मेदिनीपुर में ही डेढ़ बजे वह किसान परिवारों से मुलाकात करेंगे और ढाई बजे कॉलेज मैदान में आयोजित जन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को गृह मंत्री पश्चिम बंगाल से भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों, संगठन सचिवों, पर्यवेक्षकों और प्रदेश भाजपा महासचिवों के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पार्टी के चुनाव प्रबंधन के कामों की समीक्षा करेंगे। अगले दिन रविवार को शाह 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन के रबीन्द्र भवन में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 12 बजे विश्वविद्यालय के सभागार में संबोधन देंगे। दोपहर दो बजे शाह बीरभूम के बोलपुर हनुमान मंदिर, स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्किल तक रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम को गृह मंत्री बीरभूम में ही पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |