/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/10/01-1612956222.jpg)
जैसे - जैसे पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक आ रहा है, टीएमसी और भाजपा प्रचार और वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। जहां एक तरफ भाजपा को इस बार बंगाल में अपनी सरकार बनाने के दावा करते हुए देखा जा रहा है, वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी अंदरूनी कलह और लगातार दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़ने से परेशान है।
ममता बनर्जी अपनी चुनावी सभाओं में ये जता चुकी है कि किसी के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता पर लगातार लग रहे झटकों में कोई कमी नहीं आ रही है। अब एक और दिग्गज टीएमसी नेता ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया दिया है। पश्चिम बंगाल में बर्धमान सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 79 वर्षीय विधायक डी. रबीरंजन चट्टोपाध्याय ने बुधवार को कहा कि वह अपनी उम्र और सेहत संबंधी मसलों की वजह से आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
चट्टोपाध्याय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी और लगातार दो कार्यकाल के लिए सेवा करने का मौका देने के वास्ते उनका आभार जताया। वरिष्ठ नेता तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं। बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |