नई दिल्ली। आज के समय पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छूती जा रही हैं. जिस वजह से कार मालिकों की जेब पर बोझ काफी बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस बढ़े हुए खर्च के बोझ को कम किया जा सकता है. इसका सीधा तरीका कार का माइलेज बढ़ा देना है. ऐसे में हम आपको कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अब जल्द आ रही नई हुंडई वरना, ये 5 खूबियां जीत लेंगी लोगों का दिल

समय पर सर्विस कराएं

इंजन कार का सबसे जरूरी और सबसे अहम हिस्सा होता है और इसी पर कार निर्भर होती है. ऐसे में कार के इंजन को हमेशा दुरूस्त रखें. ऐसा तब होगा जब आप अपनी कार की सर्विस समय पर करवाएं और किसी पार्ट में खराबी आने पर उसें बदलवाएं या ठीक करवाएं.

बोझ कम रखें

कई लोग अपनी कार को अपने माल ढ़ोने वाली गाड़ी के तौर पर काम में लेते हैं जो गलत है. कार में वजन बढ़ने से इसका सीधा असर इसके माइलेज पर होता है. इसलिए ऐसा करने बचें.

सही इंजन आयल यूज करें

जब भी अपनी कार की सर्विस करवाएं तब उसमें इंजन आयल का खास ध्यान रखें. क्योंकि इंजन आयल ही कार के इंजन को सही काम करने में हेल्प करता है. ऐसे में बेहतर क्वालिटी का इंजन आयल ही डलवाएं.

एक्सेलेरेटर का प्रयोग

कार में एक्सेलेरेटर का प्रयोग सीमित और जरुरत के मुताबिक करें. बेवजह और जरुरत से ज्यादा इसका प्रयोग नहीं करें तो कार का माइलेज बेहतर होगा.

टायर्स में एयर प्रेशर

कार में सब कुछ सही होने के बाद भी यदि टायर्स में हवा सही नहीं रहती, तो उसका माइलेज सही नहीं होगा. ऐसे में सही माइलेज पाने के लिए समय—समय पर टायर्स की हवा चेक करवाते रहें.

यह भी पढ़ें : Tata ने किया बड़ा धमाका! उतारी ये अनोखी SUV कार, जानिए कैसे खुद लगाएगी ब्रेक

गियर का प्रयोग

कार चलाते समय गियर का प्रयोग स्पीड के अनुसार ही करें. ऐसे में आपको कार का मैन्युअल जरूर पढ़ना चाहिए. क्योंकि प्रत्येक कार में इंजन अलग-अलग होता है.

व्हील अलाइनमेंट

कार द्वारा सही माइलेज नहीं देने की एक वजह व्हील अलाइनमेंट भी होता  है. ऐसे में समय-समय पर व्हील अलाइनमेंट भी करवाते रहें. ऐसा करने से आपकी कार माइलेज सही देगी.