Reliance Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी है। जिओ यूजर्स तुरंत रिचार्ज नहीं करा पाने की स्थिति में अब 5GB तक डेटा लोन के तौर पर ले सकते हैं। यह कंपनी इमरजेंसी डेटा लोन पैक 1GB देती है। इसे आप पांच बार MyJio ऐप के जरिए ले सकते हैं। इसे आप डेटा को लोन के तौर पर ले सकते हैं और बाद इसके लिए पेमेंट कर सकते हैं। इसे MyJio ऐप के Emergency Data Loan टैब से एक्टिवेट किया जा सकता है।

इस डेटा का यूज आप डेली डेटा खत्म होने के बाद कर सकते हैं। इसे वापस पेमेंट करने के लिए कंपनी कोई टाइम फ्रेम नहीं देती है। यानी आप अपनी सुविधानुसार इसे वापस कर सकते हैं। हालांकि, इसको पे करने के लिए कस्टमर को लगातार रिमाइंडर दिया जाता है।

यूजर 1GB के इमरजेंसी पैक को 5 बार ले सकता है। आपको बता दें कि 1GB डेटा की कीमत 11 रुपये रखी गई है। एक बार में आप 1GB डेटा ही एक्टिवेट कर सकते हैं। अगर 5GB डेटा लेना चाहते हैं तो आप इसे इमरजेंसी डेटा लोन के जरिए लेकर पांच बार एक्टिवेट करके ले सकते हैं। यहां पर आपको इमरजेंसी डेटा लोन लेने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं।

इसके लिए आपको MyJio ऐप में जाना होगा। यहां पर आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद थ्री-डॉट मेन्यू को सेलेक्ट करना होगा। इसमें आपको Emergency Data Loan के ऑप्शन में जाना होगा। इसके बाद आप Get emergency data के ऑप्शन पर जाकर ‘Activate now’ पर क्लिक कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।