केंद्रीय मंत्रालय ने एक चुनावी सुधार बिल को मंजूरी दे दी है जिसके तहत अब Aadhaar को Voter ID लिंक करना जरूरी हो गया है। आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा वेब, SMS, मोबाइल फोन या अपने क्षेत्र के बूथ स्तर के अधिकारियों के पास जाकर आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने में सक्षम होंगे। लेकिन अब घर बैठे भी आप ये काम कर सकते हैं, और ऐसा करना बेहद आसान है। यहां हम आपकी सुविधा के लिए आपको तीन सबसे सरल तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करा सकेंगे। जानिए तीन आसान तरीके...

1. वेबसाइट के माध्यम से आधार और वोटर आईडी को जोड़ने का तरीकास्टेप 1: इसके लिए आधिकारिक पोर्टल वोटरपोर्टल.eci.gov.in पर जाएंस्टेप 2: मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और वोटर आईडी नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें
 
स्टेप 3: अपना राज्य, जिला और व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम दर्ज करेंस्टेप 4: स्क्रीन पर दिखाए गए 'फीड आधार नंबर' ऑप्शन पर क्लिक करेंस्टेप 5: अपने आधार कार्ड, आधार नंबर, वोटर आईडी नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस में नाम जोड़ेंस्टेप 6: 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद, दोनों आईडी को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।2. SMS के जरिए ऐसे लिंक करने आधार और वोटर आईडीस्टेप 1: अपने फोन पर मैसेज ऐप खोलेंस्टेप 2: इस फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करें- ।स्टेप 3: 166 या 51969 नंबर पर एसएमएस भेजें और आधार और वोटर आईडी को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।3. बूथ-लेवल ऑफिसर के माध्यम से ऐसे लिंक करें आधाक और वोटर आईडीयदि आप वेबसाइट या एसएमएस के माध्यम से अपने आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक नहीं कर पा रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें:स्टेप 1: अपने नजदीकी बूथ लेवल ऑफिस से संपर्क करें और लिंकिंग के लिए एप्लिकेशन प्राप्त करें।स्टेप 2: एप्लिकेशन फॉर्म भरें और बूथ लेवल ऑफिसर के पास जमा करें।स्टेप 3: डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा और फिर बूथ ऑफिसर अतिरिक्त वेरिफिकेशन के लिए आपके स्थान पर आएगा।स्टेप 4: एक बार वेरिफिकेशन प्रोसेर पूरी हो जाने के बाद, आधार और वोटर आईडी कार्ड को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।