बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने अपनी अलग पहचान बना ली है। हालांकि यहां तक पहुंचना दोनों के लिए इतना आसान नहीं था। कैट और दीपिका ने शुरुआती दौर में जमकर पसीना बहाया था। बता दें कि अब इन एक्ट्रेस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्हें देखकर शायद ही आप पहचान सकें।

दीपिका पादुकोण की ये फोटो उस दौर की है जब एक्ट्रेस मॉडलिंग करियर में स्ट्रगल कर रही थीं। दीपिका पादुकोण के साथ-साथ इस फोटो में कटरीना कैफ और सोफी चौधरी भी हैं, लेकिन क्या आप इस तस्वीर में इन अभिनेत्रियों को पहचान पा रहे हैं? जाहिर तौर पर बहुत कम ही लोग होंगे जो दीपिका और कटरीना को इस तस्वीर में पहचान सकेंगे। 

पूर्व मॉडल-एक्टर मार्क रॉबिनसन ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। मालूम हो कि दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत लंबे वक्त तक मॉडलिंग करने के बाद फिल्म 'ओम शांति ओम' के जरिए की थी। सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ वह लीड रोल में नजर आई थीं और इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। दीपिका पादुकोण के अलावा अगर बात करें कटरीना कैफ की तो उन्होंने भी बतौर मॉडल काफी वक्त काम किया है। कटरीना कैफ के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'BOOM' के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में कटरीना ने कुछ बोल्ड सीन्स भी दिए थे। इसके बाद कटरीना धीरे-धीरे फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई थीं।