/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/11/15/-coal-1573817463.jpg)
झारखंड के उत्तरी धादु कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में दिल्ली की विशेष अदालत ने गुरुवार को तीन आराेपियाें काे सजा सुनाई। जिन्हें सजा मिली उनमें पवंजय स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (पीएसपीएल) के निदेशक ज्ञानचंद प्रसाद अग्रवाल और उमेश अग्रवाल शामिल हैं। इन दाेनों को कोर्ट ने आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी मामले में तीन-तीन साल का सश्रम कारावास दिया है।
वहीं हरी मशीन्स लिमिटेड के मुख्य मार्केटिंग मैनेजर एसके कानूनगो को दो साल की सजा और एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। विशेष जज भरत पाराशर ने कंपनी पर भी 70 लाख, जबकि दोनों निदेशकों पर 40-40 लाख का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही अपील के लिए इन्हें 30 दिन की जमानत दे दी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |