मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक थाना क्षेत्र में एक जीप के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए हैं। 

घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रीवा जिले के पुरवा गांव से एक सोनी परिवार अपने कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ जीप से अमरकंटक घूमने जा रहा था, तभी अमरकंटक से दो किलोमीटर पहले उनका वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। 

दुर्घटना में राम प्रकाश सोनी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी, जबकि राम प्रकाश की पत्नी अलका और बेटी पलक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। हादसे में घायल सभी पांच लोगों का इलाज किया जा रहा है।