
गुवाहाटी । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवां तीन दिवसीय ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आगामी 15 सितंबर को होगा । यह फेस्टिवल नगर के माछखोवा आईटीए सेंटर में होगा ।
जिसमें फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज, अभिशेक चौबे, गोरी सिंधे , नागेस कुकुनुर, नागराज मंजुला, अभिनेता आदिल हुसैन व अंगराग महंत (पापोन) के साथ ही कई कलाकार फिल्म जगत से जुड़े अनुभव के साझा करेंगे ।
इसकी जानकारी गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में फेस्टिवल की ओर से तनुश्री हजारिका ने दी । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष अरिबम श्याम शर्मा, अब्दुल मजिद एवं ज्ञानदा काकति को लाइव टाइम अचिवमेंट से सम्मानित किया जा चुका है ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |