/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/18/01-1634532877.jpg)
तीन सिर वाले सांप (three headed snake) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में लग रहा है कि मानों ये तीनों सांप (three headed snake) ही गुस्से में हों, लेकिन असल बात यह है कि यह कोई सांप नहीं बल्कि एक अद्भुत कीट है। जिसके पंखों की आकृति ऐसी है जैसे तीन सांप बने हों। यह कीट अपने इन पंखों का उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए करता है। यह कीट ज्यादातर एशिया में पाया जाता है।
दरअसल, इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इस यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि कई बार कुछ चीजें जैसा दिखती हैं, वैसी होती नहीं हैं। यह तीन सांप नहीं बल्कि एक कीट-पतंग हैं। इस कीट का नाम ‘एटाकस एटलस’ (atlas atlas) है, जिसे एटलस मॉथ के नाम से भी जाना जाता है। इस कीट प्रजाति में तितलियां (Butterflies) और पतंगे भी शामिल हैं।
एटाकस एटलस (atlas atlas) दुनिया की सबसे बड़ी तितलियों में से एक है। अंडे देना और सांप के रूप में दिखकर उनकी रक्षा करना, यह उसके लिए सुरक्षा का एक तरीका होता है। हालांकि जब इस कीड़े को खतरा महसूस होता है तो शिकारियों को डराने के लिए यह सांप के सिर की तरह दिखने वाले पंख फडफड़़ाता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |