/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/24/01-1614144298.jpg)
नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी को मारने की धमकी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक कुछ निहंग सिख नेताओं का मंच से पीएम को जान से मारने की धमकी का वीडियो वायरल हो रहा है।
जिस मंच से यह धमकियां दी जा रही हैं वह मंच किसी और का नहीं, बल्कि किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) का है। वीडियो में कई निहंग सिख नेता सिंघु बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के मंच पर पहुंचते हैं। पहले बाबा नारायण सिंह व बाबा राज सिंह जैसे निहंग सिख नेता प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हैं। कोई उपद्रवियों को पनाह देने की बात करता है तो कोई हिंसा की।
इसके बाद एक अन्य निहंग सिख नेता ने कहा, पंजाब से पंगा लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गलती कर दी है। जब दो सिखों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उन्हीं के घर में ढेर कर दिया, गोलियों से छलनी कर दिया तो मोदी की क्या चीज हैं। जिसने भी पंजाब की ओर रुख किया है मुंह की खाई है। निहंग ने ये भी कहा, ये मत सोचना की बाबा जोश में कह गया, बाद में मुकर जाएगा। जो बोला है उस पर खरे उतरेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |