/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/12/01-1602476392.jpg)
कोरोना की सर्वाधिक मार झेल रहे अमरीका से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अमरीका में बड़ी संख्या में महामारी के कारण ऊदबिलावों की मौत हो गई है। संक्रमण तेजी से फैलने के कारण इन जानवरों की मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक कई हजार ऊदबिलाव कोरोना की चपेट में आने से मर गए हैं। खबर है कि उटाह और विस्कॉन्सिन प्रांत के पशुपालकों ने करीब 10 हजार ऊदबिलाव को खो दिया है। कोरोना के कारण उटाह में करीब आठ हजार तो विस्कॉन्सिन में दो हजार ऊदबिलाव की जान जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार दोनों प्रांतों में जानवरों में कोरोना का सबसे पहला मामला अगस्त में देखा गया था। जुलाई में जब कुछ किसान पॉजटिव पाए गए, उसके बाद इलाके में ऊदबिलाव में संक्रमण तेज से फैला। हालांकि बाद में किसान कोरोना से ठीक हो गए थे। पशु चिकित्सक डॉ. डीन टेलर के अनुसार हमारी टीम कोरोना की बारीकी से जांच कर रही है। इस वायरस के हर पहलू पर काम किया जा रहा है, शोध से पता चला है कि ये वायरस जानवरों से इंसानों में नहीं बल्कि इंसानों से जानवरों में गया है।
वैज्ञानिकों के अनुसार उटाह में पहली बार ऊदबिलाव में कोरोना संक्रमण का मामला देखा गया। लेकिन जानवरों में भी सिर्फ ऊदबिलाव ही नहीं बल्कि श्वान, बिल्ली, शेर और एक बाघ में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है। एक शोध में बताया गया है कि लोगों के संपर्क में बराबर रहने वाले 26 जानवर संक्रमण के लिए अति संवेदनशील हैं। सभी जानवरों में कोरोना के फैलने का डर नहीं है। सांप, पक्षी और मछली में कोरोना फैलने का कम खतरा है। शोध बताता है कि अब भी इस बात के सबूत मिले हैं कि कोरोना इंसानों से जानवरों में फैला है, लेकिन जानवरों से इंसानों में कोरोना के फैलाव वाली बात अभी साबित नहीं हुई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |