/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/05/A-1622881988.jpg)
इस समय जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित है। हर कोई कोरोना से जंग लड़ रहा है। ऐसे संकट के समय में आप बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में स्थित नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के इस गांव से काफी कुछ सीख सकते हैं। इस गांव का नाम है चांदपुर है। यहां करीब ढाई हजार लोग रहते हैं। सबसे सुखद बात यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में भी इस गांव में आज तक एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ। गांववाले इसकी वजह इस गांव के लोगों का अनुशासन और सावधानी को बताते हैं।
पिछले साल जब देश में लॉकडाउन लगा था तब इस गांव के लोगों ने गांव के सभी रास्तों पर एंट्री गेट बना दी थी। हर बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी की जाती थी। इस काम में प्रशासन ने भी इनकी मदद की थी। लेकिन जो समझने वाली बात है वो यह है कि इन लोगों ने कभी इस महामारी को हल्के में नहीं लिया। अगर ये लोग गंभीरता नहीं दिखाते तो प्रशासन की मदद का भी कोई फायदा नहीं होता।
इस गांव के लोग कोरोना वायरस को लेकर सभी सावधानियां बरत रहे हैं और इसी का नतीजा है कि यहां कोरोना वायरस का नामोनिशान तक नहीं है। आप कह सकते हैं इस गांव के बाहर लोगों ने लक्ष्मण रेखा खींची हुई है, जिसका पालन ये सभी ढाई हजार लोग करते हैं। गांववालों के इस अनुशासन व सावधानी को ना सिर्फ आस पास के गांव के लोग बल्कि प्रशासन भी सलाम करता है।
नरकटियागंज प्रखंड के बीडीओ सतीश कुमार गांव वालो की तारीफ करते नहीं थकते हैं। बीडीओ बताते हैं कि चांदपुर गाँव के लोगों ने इस महामारी में सरकार के गाइडलाइंस के नियमो का बेहतरीन ढ़ंग से ना सिर्फ पालन किया बल्कि दुसरे लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है।
बीडीओ ने बताया कि चांदपुर गाँव के ग्रामीणों के प्रयास का हीं नतीजा है कि यह गांव कोरोना मुक्त है। आज तक इस गांव मे एक भी संक्रमित मरीज नही है। इन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों के लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग चांदपुर से सीख लें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। साथ ही प्रत्येक पंचायत स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें बढ़ चढ़कर भाग लें। खुद भी वैक्सीन लें और अन्य लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करें।
बहरहाल चांदपुर के लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं, लेकिन सावधानी व अनुशासन का जो पाठ और को पढ़ाया है, वह इन गांववालों के व्यक्तित्व को चार चांद लगा रहा है। जो काम पढ़े-लिखे लोग नहीं कर पा रहे हैं वह काम इन ग्रामीणो ने करके दिखा दिया है। जाहिर तौर पर संदेश यही है कि अनुशासन व सावधानी से न सिर्फ एक गांव बल्कि पूरे देश को कोरोना मुक्त बनाया जा सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |