/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/08/2-1623141477.jpg)
यूपी के आगरा में स्थित श्री पारस हॉस्पिटल के एक वायरल वीडियो से राजनीतिक हड़कंप मच गया है। वीडियो बताया गया है कि हास्पिटल में ऑक्सीजन संकट में मॉक ड्रिल से पांच मिनट में 22 गंभीर मरीजों की मौत हो गई है। वीडियो वायरल होते ही मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। वीडियो से अस्पताल प्रसाशन में ही नहीं राजानीतिक गलियारों में भी हड़कंप मच गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि “भाजपा शासन में ऑक्सीजन और मानवता दोनों की भारी कमी है। इस खतरनाक अपराध के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाही होनी चाहिए। अस्पताल में मारे गए मरीजों के परिजनों की मेरी संवेदनाएं ”। बता दें कि वीडियो वायरस होते ही सीएम योगी ने भी साफ कर दिया है कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में कड़ी कार्रवाही की जाएगी।
मामले में योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अस्पताल ने जघन्य अपराध किया है, कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस मामले की जिलाधिकारी और सीएमओ के स्तर से जांच की जा रही है। और साथ ही नाथ ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कहा कि “ये यूपी है, हम कार्रवाई कर रहे हैं. राहुल गांधी को और भी विषय पर ध्यान देना चाहिए। बहुत से राज्य भी हैं, जिसकी तरफ उनको रुख करना चाहिए। उत्तर प्रदेश अपना काम करना भली-भांति जानता है ”।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |