/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/23/image-1614098895.jpg)
आमतौर पर लोग मुनाफा कमाने के लिए अपना पैसा पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं या फिर बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं. इन योजनाओं में निवेशकों को जो रिटर्न मिलता है वो गारंटीड होते हैं. पोस्ट ऑफिस और बैंक के अलावा शेयर बाजार निवेश का ऐसा विकल्प है, जहां रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है.
टाटा ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले एक साल में इसके शेयरों ने निवेशकों की जितनी कमाई कराई है, उतना मुनाफा एफडी जैसे किसी विकल्प से कमाने में आपको कई साल लग जाएंगे.
टाटा ग्रुप की टाटा कम्युनिकेशंस और टाटा मोटर्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर का भाव 1,045 रुपए है. जबकि बीते साल फरवरी में यह 388.60 रुपए चल रहा था. इस हिसाब से कंपनी ने 168% रिटर्न दिया. अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपए का निवेश किया है तो उसकी रकम एक साल में बढ़कर 2.68 रुपए हो गई होगी.
पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. पिछले एक साल में टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों की कमाई कराई है, उतना मुनाफा एफडी जैसे किसी विकल्प से कमाने में आपको कई साल लग जाएंगे. मार्च 2020 को टाटा मोटर्स का शेयर 63.60 रुपए तक लुढ़क गया था, जबकि 23 फरवरी को टाटा मोटर्स का शेयर भाव 323 रुपए है. यानी शेयर से निवशकों को 400 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न मिला. अगर किसी ने टाटा मोटर्स के शेयरों में 1 लाख लगाए होंगे तो वो 5 लाख रुपए से अधिक हो गए होंगे.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |