/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/05/baby-potato-aloo-gravy-recipe-article-1630836605.jpg)
कोरोना काल में नौकरी जाने का दुख सभी को है और कुछ लोग जॉब की तलाश में हैं। जो लोग जॉब की तालश कर रहे हैं तो उनके लिए एक रेस्टेरेंट ने शानदार जॉब ऑफर कर रहा है। इस जॉब में ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। इस में सिर्फ आलू खाना होगा। ये रेस्त्रां में आलू खाना शायद आपका ड्रीम जॉब हो सकता है। रेस्तरां ने लोगों को आलू टेस्ट करने के बदले अच्छी खासी सैलरी ऑफर की है। रेस्टोरेंट ने इस जॉब के लिए 500 यूरो यानी करीब 50 हजार रुपए की सैलरी दे रही है।
आलू प्रेमियों के लिए ये ड्रीम जॉब हो सकती है। प्रो-टैटो टेस्टर नाम के इस जॉब के लिए ये रेस्टोरेंट को एप्लीकेंट्स की तलाश है। अगर आप इस काबिल हो तो जरूर अप्लाई करें। आपको बता दें कि रेस्टोरेंट में लोगों को रोस्टेड आलू टेस्ट करना है। इसके अलावा वो मीट को भी टेस्ट करेंगे और जब टेस्ट करने वाला इसे अप्रूव कर देगा, तभी इसे सेल किया जाएगा।
द बॉटनिस्ट नाम के इस रेस्त्रां चेन ने यह जॉब निकाली है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इसमें कई तरह के रोस्टेड डिश मिलते हैं। अपने कस्टमर्स को बेस्ट रोस्टेड आलू खिलाने के लिए कंपनी ने प्रो-टैटो टेस्टर नाम की यह जॉब की ये वेकन्सी निकाली है। आलू के अलावा इस जॉब के लिए चुने गए शख्स को चार तरह के मीट भी टेस्ट करने होंगे, जिसमें बीफ, चिकन, लैम्ब और पोर्क टेस्ट करना है।
रेस्त्रां ने इसके लिए टेस्टिंग सेशन19 सितंबर को इसका आयोजन होगा। इसमें एप्लिकेंट को रोस्ट डिनर के ऊपर 500 शब्दों में एक निबंध लिखना होगा। इसके अलावा आलू के टेस्ट को लेकर उन्हें 60 सेकंड का एक वीडियो बनाना है। इसमें चुने गए कैंडिडेट को जॉब में 50 हजार सैलरी दी जाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |