/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/05/rapper-1612526218.jpg)
कुछ लोग अपने शरीर के साथ कई तरह के काम करते हैं। शरीर के कुदरत की अनोखी रचना है लेकिन कुछ दुनिया में ऐसे पालग भी होते हैं जो इसके साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। हाल ही में एक शख्स पर तीसरी आंख का ऐसा भूत सवार था कि जुनून ही जुनून में अपनी सिर के साथ एक एक्सपेरिमेंट कर बैठा है। सिमेरे बिसिल वुड्स का यह रेपर अपने सिर में हीरा जड़वा लिया।
11 कैरट का पिंक हीरा जिसे सिमेरे बिसिल वुड्स ने अपने माथे पर ही फिक्स करवा लिया जो कि तीसरी आंख की तरह नजर आता है। शौक और जुनून में सिमेरे बिसिल वुड्स ने हीरा माथे पर जड़वा तो लिया लेकिन अब काफी दर्द का सामना कर रहा है। असहनीय दर्द से वह अब कहरा रहा है। नए लुक अब भारी पड़ गया है। माथे पर हीरा टंकवा कर अब दर्द से हाय हाय करता नजर आ रहा है यह रेपर।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |