/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/20/H-1632122826.jpg)
विदेशों में रेड कार्पेट पर कुछ भी हो सकता है। यहां बिल्कुल ट्रांसपरेंट ड्रेस पहनी जा सकती है तो निजी अंगों के बाल भी दिखाए जा सकते हैं। यहां सुर्खियां बटोरने के लिए कोई कुछ भी कर सकते है। अभी जो सुर्खियों में हैं वो है टॉप मॉडल मेट गाला।
मेट गाला हाल ही में अपनी एक हरकत के कारण दुनिया में महशूर हो रही है। बता दें कि मेटा ने रेड कार्पेट पर हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करती है, जो चौंका देता है। इस बार हॉलिवुड की पॉप क्वीन मैडोना की बेटी लौर्डेस लियॉन इस मॉडल ने जब रेड कार्पेट पर कदम रखा, तो पहले तो उनके कपड़ों ने ध्यान खींचा और फिर उन्होंने जिस तरह से अपने आर्मपिट के अनशेव्ड हेयर दिखाए, उसकी तस्वीरें दुनियाभर में वायरल हो गईं हैं।
बगल के बाल
मॉडलिंग वर्ल्ड में एंटर कर चुकी को शो-ऑफ किया। उन्होंने अपनी बॉडी हेयर को भी हाइड करने की कोशिश नहीं की। वह जिस तरह से कॉन्फिडेंस के साथ ये सब करती दिखीं, उसने दुनियाभर में लोगों का ध्यान खींचा।
बॉडी हेयर डिबेट
बॉडी हेयर को लेकर दुनियाभर में काफी समय से डिबेट चलता आ रहा है। महिलाओं से हेयर-फ्री या शेव्ड/वैक्स्ड बॉडी की उम्मीद रखना 'सेक्सिस्ट स्टिग्मा' और 'सेक्शुअल सिलेक्टर्स' कहा जा रहा है। सिर्फ फीमेल्स से इस तरह की अपेक्षा रखने के विचार के विरोध में कई सिलेब्स अब तक अलग-अलग तरीके से अपना विरोध जाहिर कर चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |