सर्दियों में स्किन की बहुत ही ज्यादा केयर करनी पड़ती है। इसमें ड्राईनेस (dryness) काफी बढ़ जाती है जिससे मॉइचराइज (moisturize) ज्यादा करना पड़ता है। इसी के साथ फटे होंठ, खुरदुरी त्वचा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनसे छुटकारा पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो कि सही नहीं होते हैं।

महंगे प्रोडक्ट्स के दूर बनाए और घर पर तैयार किया गया ग्लिसरीन (glycerin) का सीरम काफी फायदेमंद हो सकता है। ग्लिसरीन का ये सीरम (serum) स्किन को अंदर तक हाइड्रेट करता है और ड्राईनेस खत्म करता है। इसे रोजाना लगाने से स्किन सॉफ्ट, क्लीन, फेयर और ग्लोइंग बनती है।
जानिए इसे बनाने के तरीका...

सामग्री
100 एमएल ग्लिसरीन, 2 बड़े चम्मच नींबू का रस, 30 से 40 एमएल गुलाब जल (rose water), विटामिन ई तेल की 10 बूंदें, स्टोर करने के लिए कांच की बोतल।
तरीका

इसके लिए एक बड़ा सा बर्तन लें। उस बर्तन में पहले ग्लिसरीन डालें। फिर गुलाबजल डालें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। इसे बाद नींबू और विटामिन ई (vitamin E) के तेल की बूंदें डाल दें। इसके बाद इस मिश्रण को कांच की बोतल में भरकर रखें और रात में इस्तेमाल करें।
इस्तेमाल

इसे रात को सोते समय इस्तेमाल करना बेस्ट है क्योंकि उस समय किसी तरह की धूल मिट्टी स्किन पर लगने का डर नहीं होता। रात को सोने से पहले मुंह को पानी से अच्छी तरह से धोएं। इसके बाद इस मिश्रण को लगाएं।