/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/24/1081910-simple-behind-the-mask-getting-reaquainted-with-the-feel-1640341309.jpg.rendition.1700.650-1640341309.jpg)
हेल्दी (healthy skin) और ग्लोइंग स्किन हर लड़की चाहती है लेकिन महंगे महंगे ब्यूटी प्रोड्क्ट दो दिन की ग्लोइंग लेकर जिंदगी भर के मुंहासे और दाग छोड़ जाते हैं। इसलिए सारे प्रोड्क्ट एक साइड कर दें और घर पर रखें कुछ खास और हर्बल चीजों से प्योर हेल्दी स्किन पाए। बेजान त्वचा में जान डाल देंगे ये खास चीजों से बने मास्क (Face Masks) ....
केले का मास्क (banana mask)-
इसके लिए आपक ½ मैश किया हुआ केला, ¼ कप पका हुआ दलिया, 1 अंडा और ½ छोटा चम्मच शहद की जरूरत होगी।
मैश किया हुआ केला लें और इसमें दलिया, अंडा और शहद मिलाएं।
अब इस मास्क से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें।
15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
नगुने पानी से धो लें।
बता दें कि केले में विटामिन ए (vitamin A) होता है और अंडे में लेसिथिन (lecithin) होता है जो प्राकृतिक रूप से त्वचा को निखारता है।
फेस पैक
एक अंडे (egg) को फोड़ें और सफेद और जर्दी वाले हिस्से को अलग कर लें।
अंडे की सफेदी को तब तक फेंटें जब तक वह थोड़ा झागदार न हो जाए।
अब अंडे की सफेदी में 1 चम्मच कच्चा दलिया और 1 चम्मच शहद मिलाएं।
मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे सूखने दें।
गर्म पानी में भिगोए हुए कपड़े से अपना चेहरा साफ करें।
ये फेस मास्क एक्सफोलिएटिंग के साथ त्वचा को हाइड्रेट भी करता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |