डिलीवरी बॉय अक्सर अपने कामों से लोगों की तारीफें बटोरते रहते हैं। लेकिन कई बार ये अपने करतूतों की वजह से आलोचना का शिकार भी हो जाते हैं। अमेरिका के एक डिलीवरी बॉय ने ऐसा काम किया कि लोग उसको गालियां देने लगे। इतना ही नहीं उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह डिलीवरी बॉय ग्राहकों के आर्डर में से खाना निकालकर खाता नजर आया है।

दरअसल, यह घटना अमेरिका के शिकागो शहर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक डिलीवरी बॉय का उस समय का वीडियो वायरल हुआ जब वह लोगों के पैकेट से खाना खाता नजर आया। यह सब तब हुआ जब सड़क किनारे एक जगह वह बैठ गया और एक एक करके ग्राहकों के खाने का पैकेट निकालने लगा। इसके बाद उसने उनमें से खाना निकालना शुरू कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, जब वह सड़क के किनारे बैठकर हाथों से खाना निकाल रहा था तो उसने ग्राहक का खाना पैकेट से निकालकर खाया और उसे फिर से पैक कर दिया। ठीक उसी समय डिलीवरी बॉय की यह करतूत एक कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। डिलीवरी बॉय की बाइक पास में ही खड़ी है। वीडियो में दिख रहा है कि पहले तो वह एक-एक करके खाने के पैकेट खोलता है और फिर कुछ हिस्सा अपने टिफिन बॉक्स में डालने लगता है।

इसके बाद वह आराम से उसी तरह ग्राहकों के पैकेट्स को भी पैक कर देता है। इतना ही नहीं वह ग्राहकों के हिस्से में से उतना ही खाना निकालता है जितना लोगों को शक ना होने पाए। इस वीडियो को सबसे पहले एक युट्यूब पर शेयर किया गया था। धीरे-धीरे यह ट्विटर और फेसबुक पर भी वायरल हो गया. इसकी तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं।

फिलहाल सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय की हरकत वायरल हो गई है। लोग उसे भला बुरा कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उसे भूखा भी बता रहे हैं। एक यूजर ने यह भी लिखा कि ऐसा भी हो सकता है कि दूसरे ग्राहकों ने ऑर्डर को रद्द कर दिया होगा।