इश्क लड़ाने के कई किस्से हैं सुनने को मिलते हैं। प्यार करना कोई गुनाह तो नहीं है, लेकिन प्यार के खातिर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। इसी बेवकूफी के कारण कईयों की जान गई है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जहां मध्य प्रदेश की राजधानी में स्थित एक चर्चित रोड है जिसे वीआईपी रोड कहा जाता है वहां एक कपल को देखकर लोग उत्सुक हो उठे और लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।


लोगों ने देखा कि एक बाइक सरपट भाग रही है और उस पर बैठा एक कपल रोमांस कर रहा है। दोनों एक दूसरे की तरफ मुंह किए हुए बाइक पर बैठे हैं। युवक बाइक चला रहा है और उसके आगे करीब-करीब बाइक की टंकी पर एक युवती बैठी हुई है जो युवक के गले में लिपटी है और अपना मुंह छिपाती नजर आ रही है। इस दौरान युवक बाइक को तेजी से भगा रहा है और सामने की तरफ जा रहा है।

ठीक इसी दौरान कई लोग जो अपनी-अपनी गाड़ियों में हैं, उन्होंने इस पल अपने कैमरे में कैद कर लिया। कुछ ने इस कपल की तस्वीरें खींची तो किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसे अपने-अपने एंगल से देखना शुरू कर दिया, इसी कड़ी में यह वीडियो पुलिस विभाग तक भी पहुंच गया। इसके बाद तो फिर मध्य प्रदेश की पुलिस ने इन दोनों को ढूंढना शुरू कर दिया है।