/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/13/2-1628834345.jpg)
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (एफडीए) ने कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में रोग-प्रतिरोध में अक्षम लोगों के लिए मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन के तीसरे डोज के आपात इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।
एफडीए के कार्यवाहक आयुक्त ने एक बयान में कहा है कि देश में अभी कोविड-19 महामारी की एक और लहर की शुरुआत हुई है जिससे रोग-प्रतिरोध में अक्षम लोगों के लिए गंभीर खतरा है।
गहन समीक्षा के बाद ऐसे लोगों को फाइजर/बॉयोएनटेक अथवा माडर्ना वैक्सीन का तीसरा डोज दिये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्हेंने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन के पूरे डोज दिये जा चुके हैं , वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें अतिरिक्त डोज दिये जाने की आवश्यकता नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |