जोराबाट । राजधानी गुवाहाटी के  बेतकुंची स्थित थोक मछली बाजार में खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने अभियान चलाकर मछलियों के नमूना संग्रह किए। खाद्य सुरक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  बेतकुची स्थित थोक मछली बाजार में अभियान चलाया गया । 

हाल में ही मछली में फॉर्मोंलिन पाया गया था । दूसरे राज्यों से आने वाली मछलियों में फॉर्मोंलिन है या नहीं इसकी जांच करने के लिए विभाग ने कई मछलीयों का नमूना संग्रह किया  है । खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा है कि इस तरह का अभियान गुवाहाटी में आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा ।

अगर जांच में मछलियों में फॉर्मोंलिन पाया गया तो इस मामले में आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी । ज्ञात हो कि फॉर्मोलिन एक ऐसा रसायन है, जिसका उपयोग शव सड़ने से बचाने लिए किया  जाता है । इस रसायन का उपयोग कर कुछ मछली व्यापारी लोगों के जीवन से खेल रहे हैँ । इस बात की जानकारी मिलने के बाद पिछले कुछ दिनों से इस तरह का अभियान चलाया जाता रहा है ।