शिवपुरी में दो अलग अलग जगहों पर चोरों ने एटीएम को गैस कटर (Thieves cut the ATM with a gas cutter) से काटा और दोनों (Stole Rs 41 lakh from both the ATM एटीएम से 41 लाख रुपए चुरा ले गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका है. पुलिस चोरों की पहचान के लिए सीसी टीवी कैमरे (CCTV cameras छान रही है.

शिवपुरी में चोरों ने 2 एटीएम (Thieves stole Rs 41 lakh from 2 ATMs in Shivpuri )से 41 लाख रुपये चुराए. चोरों ने कमलागंज और ग्वालियर बाईपास स्थित एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपये चुराए हैं. इसी रात में करैरा के एक एटीएम में भी लूट की कोशिश की गई है. चोरों ने एटीएम से रुपये चुराने के बाद बकायदा उनकी शटर भी गिराई. लूटे गए दोनों एटीएम पर बैंक की ओर से गार्ड भी तैनात थे, लेकिन वे ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे.