ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक राशि का एक स्वामी ग्रह होता है और उस जातक पर संबंधित ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है. किसी भी व्यक्ति की राशि उसके जन्म स्थान, समय और तारीख पर निर्भर करती है. उसी के आधार पर व्यक्ति की राशि तय होती है और उसी आधार पर नाम तय किया जाता है. कुछ ग्रह उग्र स्वभाव के होते हैं, तो उस राशि के लोगों का स्वभाव आपको ग्रह के स्वभाव से मेल खाता मिलेगा. ऐसे में आज हम ऐसी राशि की महिलाएं के बारे में जानेंगे, जिनका स्वभाव काफी गुस्सैल किस्म का होता है. इनन लोगों पर क्रूर और पापी ग्रहों की दृष्टि होती है.

यह भी पढ़े : Horoscope 17 October : इस राशि के लोग ग़ुस्से में आकर न करें कोई काम, बजरंग बली की आराधना करें

ज्योतिष शास्त्र में मंगल, राहु, केतु और शनि को क्रूर ग्रहों में शामिल किया गया है.  ये ग्रह जिन राशि के स्वामी होती हैं, उसके जातकों पर उसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलता है. उस राशि की महिलाएं का स्वभाव गुस्सैल होता है. ये महिलाएं गुस्से में अपना आपा खो बैठती हैं और उस समय सामने वाले की भी शर्म नहीं करतीं. आइए जानते हैं इन राशि की महिलाओं के बारे में.

मेष राशि- 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. ऐसे में इस ग्रह का इन जातकों पर प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह उग्र ग्रह है. इस कारण इस राशि की लड़कियों का स्वभाव गुस्सैल होता है. किसी भी अशुभ स्थिति में ये लड़कियां अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पातीं. इसका असर इनके दांपत्य जीवन पर भी पड़ता है. 

कर्क राशि- 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि का स्वामी ग्रह चंद्र और मंगल हैं और मंगल को क्रूर ग्रह माना गया है. ऐसे में ये लड़कियां भी अपने गुस्से पर काबू   नहीं रखा पातीं और एकदम से जाहिर कर देती हैं. कई बार इनके गुस्से का प्रभाव मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. लेकिन फिर भी ये अपनी वाणी पर नियंत्रण नीहं रख पातीं. 

मकर राशि- 

इस राशि का स्वामी ग्रह शनि हैं. हालांकि इन राशि की महिलाओं को वैसे तो एकदम से गुस्सा नहीं आता, लेकिन जब आता है, तो ये अपने आसपास कुछ नहीं देखते और बस बरसने लगते हैं. हालांकि बाद में इन्हें कई बार पछताना भी पड़ता है. इस राशि की लड़कियों पर शनि ग्रह का प्रभाव साफ देखा जा सकता है.  

यह भी पढ़े : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान , कहा - बीजेपी मुसलमानों की सच्ची शुभचिंतक

कुंभ राशि- 

इस राशि का स्वामी भी शनि देव हैं. इसलिए इस राशि की लड़कियों का गुस्सा भी बहुत तेज होता है. कई बार ये लोग गुस्से के कारण अपना खुद का नुकसान ही कर बैठती हैं. इतना ही नहीं, कई बार इनके स्वभाव के कारण इनके दांपत्य जीवन में कई बाधाएं आती हैं. गुस्सा तेज होने के कारण ये मानसिक तनाव में रहती हैं और अपना जीवन ही मुश्किल में डाल लेती हैं.