देश में कोरोना के कहर के बाद अभी कोरोना वायरस कमजोर पड़ गया है। कोरोना के कमजोर पड़ते ही राज्य सरकारों ने लॉकडाउन में ढील दे दी है। लॉकडाउन में पूरा बाजार बंद पड़ा था। इसी के साथ शराब की दुकाने भी बंद थी। लॉकडाउन में ढील देते ही शराब की दुकानों पर शराबियों को लंबी लंबी कतारे देखी जा रही है। उत्तराखंड में पिछले कुछ हफ्तों से शराब की दुकानें कोरोना लॉकडाउन के चलते बंद थीं, अब छूट के बाद अब खोला गया, तो पीने वालों का तांता लग गया है।


नैनीताल में गाइडलाइन्स के मुताबिक शराब दुकानें खुलने का समय 8 बजे तय था, लेकिन कम से कम एक घंटा पहले यानी 7 बजे से ही दुकानों के बाहर भीड़ जमा हो गई है। लोग शराब दुकानों पर अपनी बारी आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शराब के लिए नंबर आते ही लोग दुकानों से पेटी, थैला या कट्टा भरकर शराब खरीदकर ले जाते दिखे है। यहां राज्य में दो महीने बाद शराब दुकान खुली है तो जश्न होगा, जाम छलकाने के ऐसे दीवाने कम नहीं थे।


शराब सेल्समैन ने कहा कि जबसे दुकानें बंद हुईं, तभी से इस दिन का इंतजार था। शराब की दुकानों पर जो भीड़ लगी देखी गई, उसमें निचले तबके के लोग ज्यादा है। नैनीताल के नाव, रिक्शा चालक और नेपाली मज़दूर इन कतारों में काफी देर से बड़ी संख्या में शामिल हैं। इनमें कई मध्यम और प्रतिष्ठित वर्ग के लोग भी शराब दुकानों पर कम नहीं दिखे। शराब सेल्समैन ने बताया कि पिछले साल जब लॉकडाउन के बाद शराब दुकानें खुली थीं, तब जो बिक्री हुई थी, उसके मुकाबले इस बार कम लोग हैं।