/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/29/1-1640776230.jpg)
पीएम मोदी (PM modi) की कानपुर रैली में फसाद कराने की साजिश को लेकर FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने CCTV और वीडियो फुटेज के आधार पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. एक गाड़ी भी बरामद की है. पीएम की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता में आल्टो कार में जमकर तोड़फोड़ हुई थी और पुतला दहन हुआ था. तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल किया गया था.
पीएम मोदी के कार्यक्रम में बवाल कराने की साजिश के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनका नाम है- 1-सुकांत शर्मा (मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला प्रवक्ता), 2-सचिन केशरवानी(सपा छात्रसभा का राष्ट्रीय सचिव), 3-अभिषेक रावत( यूथ ब्रिगेड का नगर सचिव) और 4- निकेश कुमार (अन्य). FIR की कॉपी एबीपी न्यूज के पास है. आरोपी के खिलाफ धारा- 147, 148, 153-अ, 336, 427, 435, 341, 34, 500 505(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है.
FIR में लिखा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि 8 से 10 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं की सफेद गाड़ी पर पथराव किया. प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आगजनी की गई. वायरल वीडियो को देखने के पश्चात थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे. पूछताछ में पता चला कि 8 से 10 लड़कों ने (जो लाल टोपी पहने थे) मोदी जी का पुतला दहन किया था और एक सफेद रंग की अल्टो कार पर पत्थरबाजी की थी. उनके द्वारा कई बार मुख्य मार्ग बाधित कर नारेबाजी की गई जिससे आमजन के जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया अफरा-तफरी मच गई.
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने और कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत करने के लिए कानपुर पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने कानपुर नगर के रेलवे ग्राउंड, निराला नगर में आयोजित समारोह में 11 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम खंड की शुरुआत की थी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |