/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/17/1-1634485931.jpg)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने सिंधु बार्डर (Sindhu border) पर दलित की हुयी हत्या के मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की है। मायावती ने रविवार शाम ट्वीट किया 'इसमें कोई भी सन्देह नहीं है कि बी.एस.पी. ने हमेशा सिखों के भी सभी सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों आदि को पूरा-पूरा आदर-सम्मान दिया है और यह आदर-सम्मान आगे भी हमेशा बना रहेगा।'
उन्होने कहा 'लेकिन सिन्घु बॉर्डर (Sindhu border) पर एक दलित की हुई हत्या (Dalit murder) को लेकर इस मामले में अब जो कुछ गम्भीर बातें सामने आ रही हैं उसे खास ध्यान में रखकर अब इस प्रकरण की सी.बी.आई. (CBI) से जाँच होनी चाहिये, बी.एस.पी. की केन्द्र सरकार (Central government) से यह मांग।'
गौरतलब है कि दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर किसानो के धरना स्थल पर एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी निहंगों ने ली है। मृतक मजदूर था और पंजाब के तरन तारन का रहने वाला था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |