राज्य के अन्य भागों के साथ दरंग जिले के मंगलदै महाविद्यालय में भी पहले चरण में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना गत 12 दिसंबर को शुरू हुई। 14 जिला परिषद सदस्य, 75 गांव पंचायत 75 काउंसिलर, 750 वार्ड सदस्य पदों के लिए हुई मतगणना तीसरे दिन देर रात औपचारिक रूप से पूरी हुई। एक के बाद एक विवाद और कुछेक अधिकारियों के कथित पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण मतगणना केंद्र से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 15 पर दिन रात धरना प्रर्दशन चलता रहा और इसी आंदोलन के कारण तीसरे दिन देर रात को ही दीपिला दुनी जिला परिषद सदस्य के चुनाव नतीजे की घोषणा हो सकी।

इस संबंध में जिला उपायुक्त अशोक कुमार बर्मन ने बताया कि दोनों पक्षों की बार-बार शिकायत के कारण तीन-तीन बार मतगणना प्रक्रिया की जांच एवं वोटों की गिनती की गई । अंत में चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहा। भाजपा उम्मीदवार जयश्री डेका ने अपने निकटतम प्रतिद्दंदी कांग्रेस उम्मीदवार कनिका बैश्य को 199 वोटों से पराजित किया। सरकारी तौर पर भाजपा को विजयी घोषित करने के बाद भी कांग्रेस इसे मानने के लिए तैयार नहीं है और लगातार आंदोलन कर जिला प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है और जिला प्रशासन से न्याय नहीं मिलने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि मतगणना के पहले दिन से ही मतगणना प्रक्रिया कथित रूप से कुछ अधिकारियों के पक्षपातपूर्ण रवैए के कारण विवादों में घिर गई। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी कनिका बैश्य ने आरोप लगाया कि दीपिला दुनी जिला परिषद की मतगणना के पश्चात जयश्री डेका अपने आप को पराजित मानकर रोते हुए केंद्र से चली गई और उन्होंने भी अपने जोड़ में अपने आपको 186 वोटों से विजयी पाया।

उनके समर्थकों ने भी विजय जुलूस निकाला, लेकिन अंत में आधिकारिक तौर पर भाजपा उम्मीदवार को 55 वोटों से जीत बताया गया । इस जीत के बाद  भाजपा दरंग जिला परिषद गठन की दिशा में एक कदम और अग्रसर हो गई। जिले के कुल 14 जिला परिषद सदस्यों में भाजपा के 6, कांग्रेस के  5, एआईयूडीएफ के 2 और एक निर्दलीय उम्मीदवार रहा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एआईयूडीएफ कांग्रेस को ,समर्थन करती है या भाजपा को या फिर पार्टी टूटकर दरंग जिला परिषद का गठन होगा।