देश में मानसून ने दस्कत दे दी है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण पानी जमावंव हो रहा है। मुंबई में मानसून के कारण हुई भारी बारिश ने हालात खराब कर दिए हैं। सड़के तालाब बन गई है। कोरोना महामारी के बीच मानसून का आना और भारी बारिश ने कई तरह की मुश्किले खड़ी कर दी है। इन हालातों के बीच बृह्न्मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने लेप्टोस्पायरोसिस  को लेकर चिंता जाहिर की है।


मुंबई में हुई भारी बारिश के बाद नगर निगम ने लेप्टोस्पायरोसिस के मामलों के बढ़ने की चेतावनी जारी कर दी है। BMC ने कहा कि बारिश में लोग अगर पानी में उतरते हैं तो ऐसे लोगों को संक्रमण का ज्यादा खतरा है। पैरों में या शरीर के किसी हिस्से में चोट लगी हुई है और वो बारिश के पानी में चलता है तो उसे लेप्टोस्पायरोसिस खतरा बढ़ जाता है। इससे संक्रमण फैल सकता है।


लेप्टोस्पायरोसिस

लेप्टोस्पायरोसिस एक तरह से दुर्लभ बैक्टीरियल संक्रमण होता है। जो कि इंसानों में जानवरों के जरिये फैलता है, ऐसा तब होता है जब इंसानों का कोई हिस्सा जहां चोट लगी हो या स्किन कटी फटी हुई हो वो ऐसे पानी के संपर्क में आ जाती है जहां किसी जानवर का पेशाब पड़ा होता है। जानवर इस सूक्ष्मजीव के वाहक हो सकते हैं। लेप्टोस्पायरा जीनस बैक्टीरिया की कई प्रजातियों से लेप्टोस्पायरोसिस होता है जो कि मेनिन्जाइटस हो सकता है जो जानलेवा हो सकती है।